हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिभा का हुआ अनावरण
मेजर ध्यानचंद राष्ट्र से अथाह प्रेम करते थे : विधायक संयम लोढा
सिरोही। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगर परिषद द्वारा अरविन्द पैवेलियन सिरोही द्वारा स्थापित की गई मेजर ध्यानचंद ( हाकी के जादूगर) की प्रतिभा का अनावरण मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा एवं जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल द्वारा समारोह आयोजित कर किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद राष्ट्र से अथाह प्रेम करते थे । उन्होंने जर्मनी के हिटलर की तरफ से खेलने का आमंत्रण अस्वीकार कर देश के प्रति अगाध प्रेम करने की प्रेरणा दी थी। देश को तीन बार विश्व चैंपियन बनकर ध्यानचंद ने इतिहास रचा है । ध्यानचंद के योगदान को यह देश सदैव याद रखेगा । अरविंद पवेलियन में खेलने वाले खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद से सदैव प्रेरणा लेंगे। सिरोही में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को खेलने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा।
मैजर ध्यानचंद सदैव प्रेरणाश्रोत रहेगें एवं इस मूर्ति की स्थापना से खिलाडियो में उत्साहवर्धन होगा। खेलो में राजस्थान अग्रणी स्थान पर है एवं खेल विकास के लिए हम सदैव कटिबद्ध हैं।
विधायक संयम लोढा ने जिले में खेल गतिविधियां की जानकारी देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय पर 10 करोड की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण प्रगति पर। जिला मुख्यालय पर स्टेडियम में विकास के लिए डीएमएफटी फण्ड से 2 करोड रू. से विकास कार्य। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के सहयोग से जिला मुख्यालय स्टेडियम में राशि 4.15 करोड की लागत से बालिकाओ हेतू खेल छात्रावास एवं तीरन्दाजी रेंज का निर्माण । आबू पर्वत पर 10 करोड की लागत से साहसिक एवं पर्वतारोहण प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण की स्वीकृति । मैजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के अन्तर्गत पिण्डवाडा के रा.उ.मा.वि. पिण्डवाडा एवं शिवगंज के पालडी एम में राशि 50-50 लाख की निर्माण की स्वीकृति। जिला मुख्यालय स्टेडियम में शीघ्र ही ओपन जिम की स्थापना एवं शिवगंज में नवीन स्टेडियम में निर्माण हेतू 50 बीघा भूमि का आवंटन एवं राशि 1.50 करोड स्वीकृत की है।
इस अवसर पर हाॅकी राजस्थान एवं हाॅकी सिरोही के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का 21 किलो की माला पहना कर स्मृति चिन्ह् प्रदान कर अभिवादन किया।
इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने अपने उद्बोधन में मैजर ध्यानचंद से प्रेरणा लेकर जिले, राज्य एवं देश का नाम खेल क्षैत्र में रोशन करे। अरविन्द पैवेलियन में मूर्ति निःसदेह खिलाडियो को प्रेरणा प्रदान करेगी। सिरोही जिले को विभिन्न क्षेत्रों में बहुमुखी प्रतिभाओं वाला जिला बताया तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुनः घोषणा दोहराते हुए कहा कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में सिरोही जिले को राज्य स्तर पर प्रथम को 5 लाख द्वितीय को 3 लाख और तृतीय स्थान पर आने वालों को 2 लाख देकर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया जाएगा। स्वागत भाषण यूसीईओ भगवत सिंह देवड़ा ने दिया।
इस समारोह में नगर परिषद के उपसभापति जितेंद्र सिंघी , मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाड़ा , जिला खेल अधिकारी अशोक चैधरी ,संजय अग्रवाल, प्रकाश प्रजापति, जय विक्रम हरण , भीक सिंह भाटी , जितेंद्र ऐरन , सीडीईओ गंगा कलावत, सीबीईओ हीरालाल माली, एसीबीईओ आनंद राज आर्य ,उप जिला शिक्षा अधिकारी खेल लहरा राम, पार्षद मारूफ हुसैन, भरत धवल , शैतान स्वरूप मीणा, धनपत सिंह, गोपीलाल मेघवाल, योगेश जैन, रणजी स्मिथ ,अयुब खान, प्रधानाचार्य हीरा खत्री, राजेंद्र सिंह देवड़ा, गोपालसिंह राव, जितेंद्र सिंह चैहान, सुरेंद्रसिंह राठौड़, गुलजार खान ,मदन रावल ,ईश्वरसिंह राव , छैलसिंह देवड़ा, महेंद्रसिंह चम्पावत, अमृत लाल माली, बाबू खान सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक, समाजसेवी,जन प्रतिनिधि , शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी व विद्यालय से आए खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन कार्तिकेय शर्मा ने किया। खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महिला वर्ग में हाॅकी का प्रर्दशन मैच का आयोजन हुआ। जिसमें मेरमाण्डवाडा एवं रामपुरा विद्यालय की बालिकाओ के मध्य मुकाबला टाई रहा।