पंचमुखी बालाजी मंदिर में भव्य फूलमंडली का आयोजन आज
जोधपुर। पचेटिया पहाड़ी की तलेटी सिटी पुलिस पर स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर में सावन के अंतिम मंगलवार 29 अगस्त को भव्य फूल मंडली का आयोजन किया जाएगा।
पंचमुखी बालाजी मंदिर के महंत अनिल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को बालाजी के मंदिर को फूलों से भव्य सजाया जाएगा व आर्कषक लाईटो से डेकोरेशन किया जाएगा। इस अवसर पर सायं 7:10 बजे महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक भक्तजनों को महाआरती के दर्शन व प्रसादी के लिए भाग लेने का आग्रह है।