सरस डेयरी के प्रबंध संचालक को मिला उत्कृष्टता सम्मान
जोधपुर। राजस्थान को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड सरस संकुल द्वारा सरस डेयरी जोधपुर के प्रबंध संचालक रामलाल चौधरी को जयपुर में उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया।
सरस डेयरी के प्रबंध संचालक रामलाल चौधरी ने अपने प्रयासों से टीम के साथ मिलकर दूध के उत्पाद को बढ़ाया। कई दूध उत्पादन करने वाली समितियां को जोड़ा जिससे दूध व घी उत्पादन को बढ़ावा मिला। चौधरी के पास जैसलमेर का अतिरिक्त प्रभार भी है। दोनों जगह अपने कार्यों का बेहतर प्रदर्शन करने की वजह से जयपुर मुख्य कार्यालय में आईएएस अधिकारी सुषमा अरोड़ा, एफसी आरसीडीएफ जयपुर ललित कुमार मोर्दिया तथा आरएएस अधिकारीकुलराज मीणा के हाथों रामलाल चौधरी को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।