के.एन. कॉलेज में कुलपति ने किया पोस्टर विमोचन
28 अगस्त को आयोजित होगी कार्यशाला
जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के ललित कला एवं चित्रकला विभाग की ओर से 28 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में पोटरी एंड मड आर्ट वर्क विषयक वर्कशॉप का आयोजन किया होगा।
विभागाध्यक्ष ललित कला प्रो. रितु जौहरी ने बताया कि कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में 28 अगस्त को आयोजित होने वाली आर्ट वर्क कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन 26 अगस्त, 2023 को कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव ने कुलपति कार्यालय में किया।