बाबा के जातरुओं के लिए लगाया 25वां निशुल्क भोजन शिविर
जोधपुर। धर्म नगरी व सुर्यनगरी के नाम से प्रसिद्ध जोधपुर के वाशिंदे और सर्वधर्म के लोग हर प्रकार के धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सेवा के लिए सदैव तत्पर और प्रयासरत रहते हैं।
जैसा कि भादवा के महिने में लोकदेवता बाबा रामदेव के भक्त और जातरु सावन मास में रामदेवरा के लिए पैदल आते हैं तो उनकी सेवार्थ निशुल्क भोजन इत्यादि के शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में न्यू पाली रोड, अमृता देवी पार्क के पास पिछले कई वर्षों से बाबा रामदेव सेवा समिति गोपाल प्याऊ के संयोजक व प्रबंधक स्मृति शेष मांगीलाल पंवार की प्ररेणा से निशुल्क भोजन, चाय नाश्ता, स्नान व ठहरने कि व्यवस्था कर जातरुओं की सेवा की जा रही हैं।
सेवार्थी पप्पू भाट बंजारा ने बताया कि इस बार 25वां शिविर लगाया गया। जिसमें संयोजक प्रेम पंवार, मोहन पंवार, घनश्याम पंवार, अशोक पंवार, जेठू परिहार, रमेश भाटी, प्रकाशचंद्र बोराणा, हलवाई माधुराम सैंन, ओमप्रकाश, मंदिर पुजारी ज्ञानपुरी महाराज सहित गणपत, राजू, धर्माराम, रामअवतार, भंवर, रमेश, बाबुलाल, गोपाल, प्रेम, मधु, विमला, सीता आदि सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।