वार्ड 44 में ट्यूबवेल का शुभारंभ किया
पार्षद इरफान बेली व मनोनीत पार्षद छोटू खां के प्रयासों से
जोधपुर। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब की मंशा अनुसार हर घर में हो जल इसी के तहत सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 44 उत्तर के पार्षद इरफान बेली व मनोनीत पार्षद छोटू खां के प्रयासों से वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में ट्यूबवेल खोदने का शुभारंभ किया गया।
वार्ड 44 के पार्षद इरफान बेली ने बताया कि धानमंडी,शॉपिंग सेंटर और स्टेडियम सिनेमा के पीछे आमजन को हो रही पानी की समस्या से राहत के लिए पेयजल की लाइन सहित ट्यूबवेल सरदारपुरा विधानसभा विधायक निधि से 35 लाख की राशि से बोरिंग करवाया जा रहा है। इस दौरान जामा मस्जिद के पेश इमाम यार मोहम्मद साहब ने दुआएँ करवाकर इस नेक कार्य का उद्धघाटन किया।
वार्ड के विभिन्न क्षेत्रो में ट्यूबेल लगने से स्थानीय क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए पार्षद इरफान बेली और मनोनीत पार्षद छोटू ख़ाँ को माला पहनाकर एंव मुंह मीठा करवाकर उनका आभार जताया। इस मौके पर मेरे साथ मनोनीत पार्षद छोटू खां,मेहरदीन भाई,अय्यूब भाई,हमीद भाई, बिल्लू भाई, पठान साहब,टीपू भाई,राजू भाई,अजीज भाई,इमरान सामरिया,जुल्फिकार अली,अनीस मंसूरी, रईस, इमरान, अज़हरुद्दीन, सोहैल, शेरू एंव समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।