रामदेवरा मेला अवधि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भंडारा संचालकों के साथ बैठक आयोजित
जिला कलक्टर ने पैदल यात्रियों को रिफ्लेक्टर टेप लगाने के दिए निर्देश
जोधपुर/ जोधपुर ग्रामीण। रामदेवरा मेला अवधि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भंडारा संचालकों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
श्री गुप्ता ने चिकित्सा कैंप एवं भंडारा स्थल को सड़क से पर्याप्त दूरी पर खुले स्थान पर लगाने, मेले में आने वाले सभी पैदल यात्रियों के हाथ पर या बैग पर रेडियम रिफ्लेक्टर टेप या बैंड लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने यात्रा मार्ग पर फ्लेक्स लगवाने के निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने कहा कि जोधपुर अपणायत का शहर है, सभी भंडारा संचालकों द्वारा यात्रा मार्ग में बेहतर व्यवस्थाएं की जाती है। भंडारा संचालक एवं प्रशासन को मिलकर यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा, जिससे यात्रा के दौरान दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) श्री गौरव यादव ने बताया कि भंडारा स्थल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था रखें, भोजन का निर्माण भंडारा स्थल से थोड़ी दूरी पर किया जाएं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि भंडारा संचालक निकटवर्ती चिकित्सा संस्थानों, पुलिस और प्रशासन के संपर्क में रहकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें और अपराध नियंत्रण के लिए यात्रियों और आमजन को सेंसेटाईज करें।
बैठक में भंडारा संचालन के करने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सामुहिक रुप से कहा कि जिला कलक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। साथ उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में अपने सुझाव भी दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर प्रथम) श्री चम्पा लाल जीनगर, भंडारा संचालक सर्वश्री मनीराम प्रजापत, लूणाराम आचार्य, सुनील भाटी, मदन सैन एवं विष्णुचंद प्रजापत सहित अधिकारीगण और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।