साध्वी रतिप्रभा के सानिध्य में धवजारोहण किया
जोधपुर। तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर द्वारा जाटाबास स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी रतिप्रभा के सानिध्य में प्रात 10 बजे धवजारोहण किया गया।
मंत्री अंकित चौधरी ने बताया कि वरिष्ठ श्रावक दीपचंद सुराणा व अध्यक्ष कमल सुराणा, महिला मण्डल अध्यक्ष सरिता डोसी, मितेश जैन, नवरतन चौरडिया, राजेंद्र समदडिया, अभिषेक सुराणा द्वारा धवजारोहण किया गया।साध्वी रतिप्रभा, कलाप्रभा, मनोज्ञयशा व पावनयशा द्वारा सामूहिक गीतिका की प्रस्तुति दी गई।
साध्वी रतिप्रभा ने कहा की भारत देश अहिंसा व ऋषि प्रधान देश है। आज हम आत्मिय गौरव के साथ पंद्रह अगस्त मना रहे है। जब भी इस देश पर संकट के बादल आए इस मातृभूमि की रक्षार्थ अनेक शहीदों ने हसंते हसंते अपने प्राणो की बाजी लगा दी। इस अवसर पर सभी संघीय संस्थाओ के सदस्यों की उपस्तिथि रही। महिला मण्डल मंत्री पूजा सालेचा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया व मंगलपाठ जयघोषों के साथ कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।