आरएलपी के सदस्यता महाअभियान से सत्ता की ओर लूणी विधानसभा में बैठक आयोजित

जोधपुर। 16 अगस्त को सदयस्ता महाअभियान से सत्ता की और से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश सयोंजक पुखराज गर्ग , जिला संजोयक रामदीन सिंगड़ , जिला सहसंजोयक रामरख  विशनोई , लक्ष्य धायल लुणी सयोजक , ओमाराम गोदारा लूणी सहसयोजक, अनिल बुड़िया लूणी ससयोंजक , मुकेश खोत धवा सयोजक , महेंद्र गुगरवाल पूर्व लूणी ब्लॉक अध्यक्ष   के नेतृत्व में लूणी ब्लॉक की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पदाधिकारियों एवं सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं की लूणी उपखंड के गुड़ा बिशनोईयान में मीटिंग हुई जिस में ब्लॉक सयोंजक व सहयोजक व ग्राम पंचायत सयोजक व सहसयोंजक और बूथ के सयोजक व सहसयोंजक बनाये गये ।

सुमेर बेनीवाल आर एल पी मीडिया प्रभारी लूणी विधानसभा क्षेत्र ने बताया कि इस मीटिंग के अंदर पार्टी द्वारा किये गए कार्यो को जनता को बताया गया और आज के समय राजस्थान में पार्टी कितनी मजबूत हुई है इस के बारे में बताया गया। इस मीटिंग के अंदर पूरे लूणी विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया व लूणी उपखण्ड के गुड़ा बिशनोईयान गांव के  मीटिंग के अंदर मौजूद लोगों ने सदयस्ता महा अभियान में अपना योगदान दिया ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button