विश्वविद्यालय ने मनाया 77 वां स्वतंत्रता दिवस
महापुरुषों को किया याद
जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर परिवार ने 15 अगस्त, 2023 को केन्द्रीय कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया।
77 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7.30 बजे नया परिसर के मुख्य द्वार पर स्थित स्व.श्री जय नारायण व्यास एवं नया परिसर में स्थित श्री स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव और सिंडीकेट सदस्य, संकाय अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, निदेशक, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक, विश्वविद्यालय इंजीनियर एवं अधिकारीगण ने माल्यार्पण कर की। साथ ही केंद्रीय कार्यालय के पास गौरव पथ पर स्थित महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स की ओर से कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रातः 8 बजे केन्द्रीय कार्यालय परिसर में कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव की ओर से सभी अतिथिगणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के साथ ही उपस्थित सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया। राष्ट्रगान के पश्चात् कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति दी गई।
कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में माँ भारती, आज़ादी, स्वाधीनता सेनानियों और शहीदों का त्याग-समपर्ण-बलिदान, आधुनिक, डिजीटल, सक्षम, सशक्त भारत का जिक्र करते हुए सभी को राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी की रक्षा ही स्वाधीनता सैनानियों और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होनें कहा कि किसी देश के लिए 76 वर्ष कम नहीं होते। इन विगत 76 वर्षों में हमने क्या खोया, क्या पाया उसका आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज़ादी प्रत्येक भारतीय की विरासत है, इसे संभाले रखना हम सभी की पुनीत जिम्मेदारी है। प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘नेशन फर्स्ट, आल्वेज फर्स्ट, अर्थात ‘राष्ट्र पहले, हमेशा पहले’ पर आधारित है। अतः हमारे लिए प्राथमिकता में देश के प्रति प्रेम और वफादारी होनी चाहिए। उन्होंने अपने उद्बोधन में देश की सीमाओं पर देश की रक्षा में खड़े हमारे फौजी भाईयों का हौसला बढ़ाने की बात की और इसको हमारा नैतिक दायित्व बताया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव के साथ सिंडीकेट सदस्य, संकाय अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, निदेशक, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक, विश्वविद्यालय इंजीनियर, अधिकारीगण, शिक्षक, कर्मचारीगण, एनसीसी कैडेट्स, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।