शहर विधायक मनीषा पंवार ने इंदिरा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया
विधायक मनीषा पंवार ने जाँची खाने की शुद्धता
जोधपुर। शहर विधायक श्रीमती मनीषा पँवार ने 15 अगस्त शाम 6.30 बजे हज हाउस के पास संचालित इंदिरा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण कर भोजन की शुद्धता जाँची व इन्दिरा रसोई खाने खा रहे लोगों से फीडबैक लिया।
इन्दिरा रसोई संचालक अब्दुल रहीम साँखला ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त शाम 6.30 बजे अचानक हज हाउस के पास स्थिति इन्दिरा रसोई का विधायक मनीषा पंवार ने निरीक्षण किया और भोजन की शुद्धता, गुणवत्ता, पोष्टिकता की जांच की इन्दिरा रसोई खाने खा रहे लोगों से फीडबैक लिया।
इस दौरान विधायक मनीषा पंवार ने संतुष्ठि व्यक्त करते हुए इंदिरा रसोई संचालक अब्दुल रहीम साँखला खाने की पौष्टिकता बनाए रखने की हिदायत दी व आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधायक मनीषा पंवार ने भोजन करने वाले लाभार्थियों से बातचीत कर भोजन व व्यवस्था बारे में पूछा लाभार्थियों ने भोजन व व्यवस्था की प्रसंशा जाहिर की और कहा घर जैसा खाना खाने को हमें यहा मिल रहा है। व्यवस्था से सन्तुष्ट है व लाभार्थी मात्र 8/- रुपए में भोजन कर इंदिरा रसोई योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद व आभार प्रकट कर रहे है।