लखारा बास में शान से फहराया तिरंगा, देशभक्ति गीत पेश किए
– अतिथियों का तिरंगा साफा व दुप्पटा से किया सम्मान
जोधपुर। लखारा मोहल्ला युवा विकास समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोहल्लेवासियों शान तिरंगा फहराया गया व जश्ने आजादी का पर्व मनाया गया। इस दौरान अतिथियों का तिरंगा साफा व दुप्पटा ओढ़ाकर किया सम्मान संगठन महासचिव सद्दाम रंगरेज ने जानकारी देते हुए बताया कि लखारा बास में स्वंतत्रता दिवस के अवसर जश्ने आजादी का पर्व शान से मनाया गया एवं तिरंगा झण्डा फहराया गया।
इस दौरान कलाकार अख्तर आमिन द्वारा देशभक्ति गीत पेश किए गए। वहीं कार्यक्रम के दौरान मेहमानों का तिरंगा साफा व दुप्पटा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद मनीष लोढ़ा, मण्डल अध्यक्ष लता व्यास, थानाधिकारी मुलाराम चौधरी, वार्ड प्रभारी दिनेश कुमार हंस, ब्लॉक अध्यक्ष अख्तर खान सिंधी, रामसा भंसाली, उस्ताद अब्दुल वहीद खान, मोहम्मद सलीम बाबुलाला, हारून पठान, राज मोहम्मद खान, आरिफ खान सहित कई गणमान्य लोग व मोहल्लेवासी मौजूद थे।