रा.बा.उ.मा. विद्यालय बम्बा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
जोधपुर। रा.बा.उ.मा. विद्यालय बम्बा में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि समाज रियाज खान मुल्लाजी ध्वजारोहण किया। विद्यालय के बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुत दी। बच्चों को लड्डू वितरित किए गए।
इस दौरान प्रधानाचार्थ कम्मु खान मोयल, उप प्राचार्य यास्मीन शेख, आजम जोधपुरी, आबिद हुसैन रहमानी, समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी, शमीम बानो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच का संचालन कविता कुलश्रेष्ठ एवं अरुणा चौधरी द्वारा किया गया।