उम्मेद उद्यान में महिलाओं ने फहराया तिरंगा
योगाचार्य नि:शुल्क योग प्रशिक्षण देकर लोगों के निरोग जीवन कामना कर रहे है
जोधपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर उम्मेद उद्यान (पब्लिक पार्क) में योगाचार्य के सान्निध्य में नि:शुल्क योग कक्षाएं की महिलाओं ने तिरंगा फहराया व राष्ट्रगान व देशभक्ति के गीत पेश किये।
योगाचार्य राजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिट इण्डिया फिट इण्डिया तहत उम्मेद उद्यान में पिछले कई वर्षों से नि:शुल्क योग क्लास में कई सैकेड़ों लोगों व महिलाएं नि:शुल्क योग प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वास्थ्य रहने की प्रेरणा दे रहे है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर योग कक्षाओं में भाग ले रही महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से उम्मेद उद्यान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत पेश किए गए।
योगाचार्य राजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफ पूरा विश्व योगमय होने के कगार पर है। उसी के बीच वसुदेव कुटुंबकम और हर घर योग की पहल को लेकर जोधपुर के योगाचार्य राजेंद्र कुमार नि:शुल्क योग कक्षाएं लगाकर जोधपुर वासियों को निरोग रखने के लिए कुछ वर्षों से जोधपुर के पब्लिक पार्क मैं अपनी निस्वार्थ सेवाएं प्रदान कर रहे है। वहीं नि:शुल्क योग शिविर लगाकर सभी के मंगलमय जीवन व निरोग जीवन की कामना कर रहे है और कर्म योग की पहल कर सभी को कर्म योगी बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।