तिरंगी रोशनी में नहाए रेलवे स्टेशन बने आकर्षण का केंद्र
जोधपुर। 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगी रोशनी से सजे उत्तर- पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन लोगों के आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं।
तिरंगी रोशनी से सजी रेलवे स्टेशन की इमारतों को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए रेलयात्रियों के साथ-साथ शहरवासी भी आतुर नजर आ रहे हैं ।
जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विजय चौधरी ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देशानुसार मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आकर्षक तिरंगी रोशनी से सजाया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत कर आजादी की खुशी मनाना है। इसके तहत जोधपुर, रामदेवरा,नागौर इत्यादि रेलवे स्टेशनों की इमारतों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है । इन रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाले यात्रियों में तिरंगी रोशनी के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि अन्य रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जोधपुर के विभिन्न कार्यालयों, सर्कलों, चौराहों, महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर मनोहारी रोशनी का आकर्षण बिखरा रहा।