मेहरानगढ़, रेलवे स्टेशन और एम्स पर सेल्फी पॉइंट लगाए
प्रधानमंत्री सेल्फी पॉइंट का राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने उद्घाटन किया
जोधपुर। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर व जोधपुर की ओर से जोधपुर में मेहरानगढ़, रेलवे स्टेशन और एम्स में केंद्र सरकार की योजनाओं व पहलों पर समर्पित प्रधानमंत्री सेल्फी बूथ लगाए गए हैं। इन योजनाओं मे जल जीवन मिशन, सशक्त भारत, वैक्सीन और स्वच्छता शामिल है।
राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत ने मेहरानगढ़ में प्रधानमंत्री सेल्फी बूथ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जलशक्ति मंत्रालय बनाकर संकल्प लिया कि जन-जन तक शुद्ध जल का पानी मिले। प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया कि नदियों का पानी शुद्ध हो इसके लिए नदियों, तालाबों को शुद्ध करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आगामी 25 सालों के अमृतकाल में हर क्षेत्र में विकास के साथ नया भारत तैयार होगा।रेलवे स्टेशन पर सेल्फी पॉइंट्स का अवलोकन श्री पंकज
कुमार सिंह रेल मंडल प्रबंधक जोधपुर ने किया। सेल्फी पॉइंट में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार सदस्यों तथा आमजन व विद्यार्थियों द्वारा अवलोकन किया गया और सेल्फी ली गई।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय नं 1 एयरफोर्स में दो दिवसीय विभाजन विभीषिका व आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका और आजादी के अमृत महोत्सव की प्रदर्शनी से युवाओं और विद्यार्थियों को इतिहास और वर्तमान दोनों के बारे में जानकारी मिल रही है। प्रदर्शनी को विद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थियों ने देखा और योजनाओं की जानकारी ली। प्रदर्शनी में विद्यालय के शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।