डीआरएम ने किया जैसलमेर रेल मार्ग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
-रामदेवरा मेले की तैयारियों का जायजा लिया
-जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की गुणवत्ता जांची
-स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के संरक्षण व उन्नयन के दिए निर्देश
जोधपुर। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को जैसलमेर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया तथा विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
डीआरएम ने जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोधपुर से जैसलमेर के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए संरक्षा व सुरक्षा मानकों की गहन जांच की तथा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के संरक्षण व उनके उन्नयन के निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व निर्धारित मानकों की जांच की। इसके साथ ही उन्होंने सोनू रेलवे स्टेशन पर विकसित की जा रही नई लोडिंग साइडिंग का भी अवलोकन किया।
डीआरएम ने इस दौरान पोकरण रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार हेतु स्वीकृत कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया और निर्धारित समय में उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने अगले माह रामदेवरा में भरने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करने के रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने रामदेवरा व फलोदी रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत करवाए जा रहे आधुनिकीकरण के कार्यों की जानकारी हासिल की तथा संबंधित विभाग अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करने के प्रति आगाह किया।