मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी में एन्टी रैगिंग सप्ताह शुरू

जोधपुर। मौलाना आजाद विश्वविद्यालय जोधपुर में शनिवार 12 अगस्त से एन्टी रैगिंग सप्ताह का प्रारम्भ आमुखीकरण कार्यक्रम से हुआ।

विश्वविद्यालय के डीन एकेडेमिक्स डॉ. इमरान खान पठान ने राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय के नियमानुसार रैगिंग की रोकथाम के लिए शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। यह कार्यक्रम डॉ. मरजीना एवं डॉ. निरंजन कुमार बोहरा के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम प्रवक्ता जैबुनिशा गौरी ने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में रैगिंग के बढते अपराध को रोकना आवश्यक है। सरकार ने रैगिंग की रोकथाम के लिए कई कानून बनाये है अगर किसी विद्यार्थी की ओर से इनका उल्लघंन किया गया तो उसे तुरन्त प्रभाव से निष्कासित कर दिया जायेगा तथा उस पर जुर्माने का प्रावधान भी है। उन्होंने बताया कि रैंिगंग के अन्तर्गत न सिर्फ शारीरिक प्रताड़ना बल्कि अपशब्दों का प्रयोग, छेड़छाड़, अशिष्टता भी शामिल है। अतः आपको किसी भी प्रकार का विद्यार्थी रैंगिग करता हुआ दिखाई दे तो तुरन्त प्रभाव से सम्बन्धित अधिकारी को सूचित करें, जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके। रैगिंग रोकथाम की सम्पूर्ण जानकारी यू.जी.सी. की वेबसाईट पर दी गई है।

फार्मेसी संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर पीयूष शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रैगिंग होना एक जघन्य अपराध है अतः आप सभी इससे दूर रहें तथा इसकी रोकथाम के लिए समाज में अपनी अहम भूमिका निभायें। एन्टी रैगिंग सप्ताह के इस कार्यक्रम में प्रवक्ता विकास मांकड एवं सोहेब अली भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद प्रोफेसर तालेजुम्मान ने किया।  

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button