कुम्हार प्रजापति समाज की महापंचायत 16 को

कुम्हार प्रजापति समाज भरेगा राजनीतिक हित व अधिकारों के लिए हुंकार

जोधपुर। प्रजापति युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में 16 अगस्त को 12 वीं रोड रावण का चबूतरा मैदान में कुम्हार प्रजापति समाज की महापंचायत आयोजित होगी, जिसमें कुम्हार समाज राजनीतिक हितों व अधिकारों के लिए हुंकार भरेगा। इस महापंचायत में देश के प्रत्येक कोने से कुम्हार प्रजापति समाज बंधु व गणमान्य नागरिक भाग लेंगे।

प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता व मेजबानी कुम्हार प्रजापति समाज जोधपुर जिला करेगा।

बाहर से आने वाले सभी स्वजातीय बंधुओं की देखरेख व उनके ठहरने की व्यवस्था जोधपुर शहर व जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के समाज बंधुओं ने जिम्मेदारी ली हैं। शिल्प व माटी कला बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर अशोक झालामंड ने बताया कि मूल ओबीसी की सबसे बड़ी जाति कुम्हार प्रजापति समाज को राजनीतिक दलों ने ठगा है व सरकारों ने हमेशा छलावा किया है, लेकिन अब समाज किसी के बहकावे में नहीं आएगा।

इसको लेकर विभिन्न मुद्दों व मांगों को लेकर मूल ओबीसी की सबसे बड़ी जाति कुम्हार प्रजापति समाज आगामी 16 अगस्त को एक जाजम पर समाज बैठक कर रणनीति तय करेगा। प्रजापति युवा शक्ति संगठन के संभाग युवा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापत मानपुरा के नेतृत्व में शुक्रवार को ओसियां, लूणी, बिलाड़ा क्षेत्र में कुम्हार प्रजापति समाज के साथ जनसंपर्क किया गया व सभी को महापंचायत में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button