कालंद्री में मेरा माटी मेरा देश अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सिरोही। केंद्रीय संचार ब्यूरो,क्षेत्रीय कार्यालय,सिरोही के द्वारा सिरोही जिले के उप तहसील कालंद्री के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं श्री शार्दुल सिंह देवड़ा मंदिर परिसर, कालंद्री
में मेरा माटी मेरा देश अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य सनत दान, सामाजिक कार्यकर्ता भीक सिंह भाटी,सिपाही राजूराम, व हिमांशु कुमार सामाजिक कार्यकर्ता नटवर सिंह
के आतिथ्य में शीलाफलकम लोकार्पण, पंच प्रण शपथ, संगोष्ठी, प्रतियोगिता,पौधारोपण एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सनत दान ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान मेरी माटी मेरा देश पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को काकोरी कांड
के बारे में जानकारी प्रदान की। सामाजिक कार्यकर्ता भीक सिंह भाटी ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों का वंदन करते हुए 9 से 15 अगस्त तक मेरा माटी मेरा देश अभियान के महत्व पर जानकारी प्रदान की।
राजीव गांधी युवा मित्र नटवर सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव एवं मेरा माटी मेरा देश अभियान से प्रेरणा लेकर युवा शक्ति को सशक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान प्रदान करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान
देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उत्कृष्ट चार प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता दुर्गाराम जतिन कुमार राठौड,
नरेश कुमार, केवल राम, जितेंद्र कुमार, गजेंद्र सोलंकी, दिनेश कुमार मीणा, गोविंद मिस्त्री,हीराराम इत्यादि उपस्थित थे।