कायलाना झील से बाहर निकाला शव
नागरिक सुरक्षा की टीम ने एक घण्टे सर्च एवं रेस्क्यू कार्य कर
जोधपुर। नागरिक सुरक्षा की टीम ने शुक्रवार को कायलाना झील से एक मृतक का शव एक घण्टे सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकाला।
शुक्रवार को पुलिस कंन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कायलाना झील में डूब गया है जिस पर उप नियंत्रक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर-तृतीय डॉ सुनीता पंकज के आदेश अनुसार डीक्यूआरटी एंड डीईओसी के साथ नागरिक सुरक्षा की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला।
टीम में ड्राइवर श्री चोलाराम, तैराक श्री धर्मदास वैष्णव, श्री ललित कुमार, श्री दिग्विजय शर्मा, श्री टिकुराम, श्री राकेश चौधरी, श्री कानाराम, श्री चेतन दान चारण, श्री केसाराम, श्री सुमेर सारण एवं श्री भजनलाल विश्नोई शामिल रहे। टीम ने मौके पर जाकर 1 घंटे सर्च एवं रेस्क्यु कार्य कर मृतक मनफूल विश्नोई पुत्र श्री प्रकाश विश्नोई उम्र 17 वर्ष निवासी सामराउ, भीम सागर तहसील ओसियां के शव को बाहर निकाल कर पुलिस चौकी कायलाना को सुपुर्द किया।