शिक्षा से ही समाज व देश का मान बढ़ेगा : रियाज खान
जिलाध्यक्ष रियाज खान मुल्लाजी का अब्बासी समाज पाली ने किया स्वागत
जोधपुर/पाली । अखिल भारतीय अब्बासी (भिस्ती) वेलफेयर एसोसिएशन पाली द्वारा अब्बासी (भिस्ती) समाज जोधपुर के जिलाध्यक्ष रियाज खान मुल्लाजी का पाली पहुंचने पर साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
ने जानकारी देते हुए बताया कि अब्बासी समाज जोधपुर के जिलाध्यक्ष रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड के पहली बार पाली पहुँचने पर अब्बासी समाज पाली द्वारा साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया एवं जिलाध्यक्ष बनने पर मुबारकबाद दी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष रियाज खान मुल्लाजी ने कहा कि समाज में शिक्षा के प्रति जागृति लाएंगे। समाज की बेटियों को पढ़ाने का सन्देश दिया। शिक्षा से ही समाज व देश का मान बढ़ेगा।
इस दौरान पाली अब्बासी समाज कीपूरी टीम के साथ हाजी मोहम्मद इकबाल अब्बासी, अब्दुल रशीद अब्बासी, पीर सय्यद मोईन अशरफ जिलानी, मोहम्मद रमजान अब्बासी, रईस साहब चिश्ती, मोहम्मद सलीम, आरिफ अब्बासी, मोहम्मद रफीक अब्बासी, जान मोहम्मद अशरफी मोहब्बत, अली अब्बासी, जाकिर हुसैन अब्बासी, मोहम्मद हुसैन अब्बासी, मोहम्मद इरफान बबलू, मोहम्मद सलीम संजू अब्बासी, तनु अब्बासी सहित अब्बासी के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।