राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय जोधपुर यात्रा पर
सोमवार को महामहिम लेंगे संगीत रत्न पुरस्कार कार्यक्रम में भाग
जोधपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर 7 एवं 8 अगस्त को जोधपुर आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र 7 अगस्त, सोमवार को सायं 4.45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर सांय 5 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे,जहां सांय 6.55 तक उनका रिजर्व टाइम रहेगा।
महामहिम मिश्र सोमवार को सांय 6.55 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर सांय 7 बजे राजमाता कृष्णाकुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित संगीत रत्न पुरस्कार कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद महामहिम सांय 8.30 बजे कार्यक्रम स्थल से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जोधपुर में ही करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार महामहिम महोदय मंगलवार,8 अगस्त को प्रातः 10.45 बजे सर्किट हाउस से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 11 बजे राजकीय विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।