बालिका वर्ग में राजस्थान रेड एवं बालक वर्ग में फ्यूचर ब्लूज को खिताब
ऑल इंडिया क्रिकेट चैंपियनशिप 2023
जोधपुर। जोधपुर के डिगाड़ी क्षेत्र में स्थित फ्यूचर ब्लूज क्रिकेट अकादमी में ऑल इंडिया क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आई हुई टीमों का अकादमी के द्वारा स्वागत किया गया। फ्यूचर ब्लूज क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि तौर पर महंत प्रताप पुरी रहे । टूर्नामेंट का सम्मापन समारोह में मुख्य अतिथि शम्भुसिंह खेतासर उपस्तिथ रहे। प्रतियोगिता में गर्ल्स का फाइनल फ्यूचर ब्लूज और राजस्थान रेड के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान रेड की टीम विजेता रही और बॉयज़ वर्ग के फाइनल में फ्यूचर ब्लूज की टीम विजेता रही। गर्ल्स वर्ग के वीमेन ऑफ़ द सीरीज आयुषि गर्ग रही और इमर्जिंग वीमेन संजिया रही और बॉयज़ वर्ग में मेन ऑफ़ द सीरीज के वी सिंह रहे । अकादमी के डायरेक्टर ईश्वर सिंह और मेंटर नरेंद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।