उत्कर्ष : आरएएस अभ्यर्थियों हेतु मॉक इंटरव्यू आज से शुरू

विशेषज्ञ देंगे साक्षात्कार को प्रभावी बनाने के टिप्स

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा-2022 के साक्षात्कार का द्वितीय चरण शीघ्र ही शुरू किए जाने की संभावना को देखते हुए उत्कर्ष क्लासेस द्वारा साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों हेतु मॉक इंटरव्यू प्रोग्राम आज से प्रारंभ किया जा रहा है। जयपुर के गोपालपुरा बायपास रोड स्थित उत्कर्ष गेस्ट हाउस (होटल ग्रीन विला) में आयोजित इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ललित के. पँवार तथा अन्य साक्षात्कार विशेषज्ञ मॉक इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों को सफलता के मूलमंत्र प्रदान करेंगे।

एक्सपर्ट्स के समक्ष मॉक इंटरव्यू अभ्यर्थियों की खामियों को दूर करने में मददगार” – डॉ. निर्मल गहलोत

उत्कर्ष ग्रुप के चेयरमैन डॉ. निर्मल गहलोत ने बताया कि संस्था द्वारा आरएएस अभ्यर्थियों के लिए आयोजित इस मॉक इंटरव्यू प्रोग्राम की सार्थकता सिद्ध करने हेतु अनुभवी सिविल साक्षात्कार विशेषज्ञों का व्यवस्थित एवं पारदर्शी पैनल तैयार किया गया है जो अभ्यर्थियों को वास्तविक माहौल में साक्षात्कार देने का अनुभव प्रदान करने के साथ ही उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा। इस तरह के मॉक इंटरव्यू अभ्यर्थियों को स्वयं की खूबियों एवं खामियों को पहचान कर तैयारी में जरूरी सुधार करने में बेहद मददगार साबित होते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button