श्रीमद्भागवत कथा 5 अगस्त से, बैनर का विमोचन किया
रूपनगर सांईधाम मंदिर में 5 से 11 अगस्त तक श्रीमद्भागत कथा का भव्य आयोजन
जोधपुर। पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य पर स्मृति शेष कैलाश चंद्र तापड़िया की पावन स्मृति में पाल रोड, रूप नगर, पीपली चौराहे के पास स्थित साईं धाम मंदिर में 5 से 11 अगस्त तक श्रीमद्भागत कथा का भव्य आयोजन होगा। जिसके बैनर का आज नागोरी गेट स्थित श्रीराममौहल्ला रामद्वारा में रामद्वारा के महंत रामस्नेही हनुमानदास महाराज के द्वारा यजमान और भक्तों की मेजबानी में विमोचन किया गया।
रामद्वारा के प्रवक्ता रामस्नेही संत सीताराम महाराज ने बताया कि 5 अगस्त को 1.30 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 2.15 से शाम 5.15 बजे तक कथा व्यास अंतर्राष्ट्रीय 108 महंत हनुमानदास महाराज के मुखारविंद से कथा वाचन होगा। विमोचन के दौरान यजमान अभिषेक तापड़िया, अभिनंदन तापड़िया सहित समाजसेवी प्रहलाद बजाज, रुपचंद राठी, राधारानी माहेश्वरी महिला मंडल, राममौहल्ला महिला मंडल सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।