किड़नी, हॉर्ट और लीवर ट्रांसप्लांट अब जोधपुर में
सिम्स अहमदाबाद अब जोधपुर में व्यास मेडिसिटी के साथ किया मेरिंगो सिम्स अहमदाबाद ने कॉलेब्रेशन
जोधपुर । सूर्यनगरी के लोगों के लिए अब अहमदाबाद की मेडिकल सुविधाएं उनके शहर में उपलब्ध होने जा रही है । जहां मेडिकल सुविधाओं के लिए जोधपुरवासियों को बार-बार अहमदाबाद जाने पड़ता है, उनकी परेशानी को देखते हुए व्यास मेडिसिटी ने वहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की सुविधा जोधपुर में उपलब्ध कराने का फैसला किया और मेरिंगो सिम्स के साथ कॉलेब्रेशन कर लोगों ने यह सौगात दी है ।
यह जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में व्यास मेडिसिटी के चेयरमैन मनीष व्यास ने दी। उन्होंने बताया कि व्यास मेडिसिटी के 700 बेड में से 200 सुपर स्पेशिलिटी बेड अब मेरिगों सिम्स की टीम संचालित करेगी । सिम्स की टीम हार्ट, किड़नी, लीवर, बोन मेरो और लंग्स ट्रांसप्लांट जैसी सुविधाएं सिम्स की टीम यहां जल्द शुरू करने जा रही है । इसके अलावा सरकार की ओर संचालित चिरंजीवी, आरजीएचएस और आयुष्मान भारत जैसी स्कीम के तहत भी इलाज होगा । इस समझौते के बाद मेरिंगो सिम्स अहमदाबाद के डॉक्टर जोधपुर के अलग-अलग हॉस्पिटल में आकर मरीज देख रहे थे, वे सभी डॉक्टर वहां न जाकर अब सिर्फ व्यास मेडिसिटी हॉस्पिटल में ओपीडी और आईपीडी देखेंगे । इतना ही नहीं जेसीआई एक्रीडेशन की मान्यता मिलने के बाद दूसरे देश के मरीज भी जोधपुर में आकर अपना इलाज करवा सकेंगे ।
मेरिंगों एशिया हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ डॉ. राजीव सिंघल ने बताया कि जो सुविधाएं और स्पेशिलिस्ट डॉक्टरों की टीम अहमदाबाद में मिल रही थी, वहीं टीम अब व्यास मेडिसिटी में उपलब्ध रहेगी । मेरिंगो सिम्स की टीम व्यास मेडिसिटी में कार्डियक सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, रीनल सर्जरी, ऑन्कोलॉजी और कैंसर सर्जरी, अंग प्रत्यारोपण और दूसरे सुपर स्पेशिलिटी सर्जरी संभालेगी । मेरिंगो एशिया हॉस्पिटल दिल्ली एनसीआर, गुजरात क्षेत्र और राजस्थान में अपने 5 अस्पतालों में 1700 से अधिक बेड की सुविधाओं से युक्त है ।
मनीष व्यास ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जोधपुर के निवासियों के दरवाजे पर सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है, जिससे रोगियों को चिकित्सा उपचार के लिए शहर से बाहर जाने की आवश्यकता कम हो । उन्होने बताया कि व्यास मेडिसिटी, एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, जिसे पश्चिमी राजस्थान के पूरे क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए 700 बेड वाला अस्पताल के रूप में योजनाबद्ध किया गया है। दोनों हॉस्पिटल के कॉलेब्रेशन से अब वे सभी मरीज़ जो गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए अहमदाबाद की ओर देख रहे हैं, उन्हें आगे जाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सिम्स उनके दरवाजे पर आ रहा है। इस मौके पर मेडिसिटी के डीन डॉ. केसी अग्रवाल, एमएस डॉ. अनुराग गुप्ता , डॉ. रणजीत परिहार और प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ. रजनीश अग्रवाल मौजूद थे।