स्वराज भारत 24 ने शकुन्तला टेलर को राजस्थान श्री गौरव सम्मान से सम्मानित किया
जोधपुर/ अजमेर। स्वराज भारत 24 द्वारा जयपुर में राजस्थान गौरव श्री सम्मान कार्यक्रम का आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में राजस्थान को गौरवान्वित करने वाले गौरवशाली महानुभावों का सम्मान किया गया जिन्होंने हर क्षेत्र मे चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो, चिकित्सा क्षेत्र हो, समाज सेवा,प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र से हो, कला क्षेत्र से हो या किसी अन्य क्षेत्र या सामाजिक उत्थान स्वास्थ्य एवं विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हो।
इसी क्रम मे किशनगढ़ अजमेर की लेखिका ,शिक्षिका एवं समाजसेविका शकुंतला टेलर के कोविड- 19:00 के दौरान निशुल्क मास्क के वितरण, एवं समाज के लिए किए गए अन्य कार्यों ,लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए टेलर के व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए टीम स्वराज भारत24 राजस्थान श्री गौरव सम्मान के अंतर्गत दुपट्टा मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर टेलर का मान-सम्मान बढ़ाया इस कार्यक्रम के मुख्य श्री श्री आचार्य बालमुकुंद हाथौज धाम,जनाब राज खान केटीसी ग्रुप के चेयरमैन एवं मनीष जी शर्मा सुभाष जी शर्मा रितु जी अग्रवाल सालासर धाम के पुजारी विष्णु दत्त शर्मा रिमू खंडेलवाल (रीमू फाउंडेशन )के साथ ही समाज के जानी-मानी हस्तियां इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।