आचार्य श्री मनोज्ञसूरीश्वरजी का सिणधरी में चातुर्मास हेतु भव्य नगर प्रवेश 29 जून को होगा
आचार्य मनोज्ञसूरीश्वर का 2023 का चातुर्मास सिणधरी नगर में होगा
बाडमेर। वसीमालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थाेद्वारक संघ एकता सूत्रधार आचार्य भगवंत गुरूदेव श्री मनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. व मुनिराज नयज्ञसागरजी म.सा. की पावन निश्रा व बहन म.सा. साध्वी डॉ विधुत्प्रभा श्रीजी की सुशिष्या साध्वी डॉ. विज्ञांजना श्रीजी म.सा. व साध्वी नमनरूचि श्रीजी म.सा. के पावन सानिध्य में 2023 का सुविहित संयम स्वर्णाेत्सव चातुर्मास सिणधरी नगर में प्रथम बार होगा, जिसका चातुर्मास हेतु भव्य नगर प्रवेश 29 जून को होगा।
श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ सिणधरी अध्यक्ष सोहनलाल मण्डोवरा व सचिव जवेरीलाल देसाई ने बताया कि आचार्यश्री का पिछला चातुर्मास छाजेड़ो की नगरी डूठारिया में बडी धूम-धाम में सम्पन्न हुआ था। जिसके बाद गुरूदेव द्वारा झाक नगर में उपाश्रय का उदघाटन, जैसलमेर से ब्रह्मसर छःरी पालित यात्रा संघ, कुशल वाटिका में कृतज्ञता समारोह, खिमेल नगर अंजनश्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव व परम उपकारी गुरूदेव कांतिसागरजी म.सा. की समाधि स्थल जहाज मंदिर माण्डवला में बड़ी दीक्षा का कायक्रम करवाकर कई क्षेत्रों में विचरण करते हुए बालोतरा होते हुए आचार्यश्री का श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ सिणधरी में 29 जून को सुविहित संयम स्वर्णाेत्सव चातुर्मास हेतु भव्य नगर प्रवेश होगा।
इसी विहार के दौरान उपाध्याय प्रवर हर क्षेत्र में विहार करते हुए चातुर्मास प्रवेश आने का निमन्त्रण दे रहे है। जहां चातुर्मास के चार माह (वर्षावास) में धर्म, साधना, जप, तपस्या, आदि कई धार्मिक आयोजन होगे। मण्डोवरा़ ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ सिणधरी में चातुर्मास में आचार्यश्री व साध्वी मण्डल की निश्रा में तपस्या बड़ी ठाठ से होगी। चातुर्मास की तैयारिया जोरो पर चल रही। नगर प्रवेश में हजारों गुरूभक्त पुरे भारतभर से पहुंच रहे है।