सूर्यनगरी वासियों को मिलेगी बेहतरीन कार वाशिंग सुविधा: प्रो. अय्युब खान

प्रो. अय्युब खान ने किया यश कार वाशिंग पाइन्ट का भव्य शुभारंभ

जोधपुर। प्रो. अय्युब खान ने रविवार को यश कार वाशिंग पाइन्ट का फीता काटकर किया भव्य शुभारम्भ।

अब्दुल जब्बार कालू भाई पेन्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि चौपासनी रोड, पाकिजा चक्की के पास रविवार को सुबह 10 बजे प्रोफेसर अय्युब खान व पार्षद मोहम्मद सद्दीक (राजू भाई), पार्षद ईदु खा मेहर, हाजी अब्दुल समद अब्बासी, आमीन बानो, उस्ताद हमीम बक्ष, समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी ने फीता काटकर यश कार वाशिंग का पाइन्ट का भव्य शुभारम्भ किया। इस दौरान प्रो. अय्युब खान ने कहा कि ग्राहकों यहां बेहतरीन कार वाशिंग की सुविधा मिलेगी। एक छत के नीचे कार वाशिंग, कार पॉलिश, कार काटिंग सुविधाएं मिलेगी। अब ग्राहकों इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इस अवसर पर महाराजा बैण्ड द्वारा सभी अतिथियों का मनमोहक बैण्ड की धुनों एवं माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान रसूल बक्स, शाकीर खान पप्सा, गुलाम मोहम्मद, समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड, अफजल जोधपुरी, माहिर आजाद, अब्दुल सत्तार अब्बासी, तैय्यब नागौरी, बबलु भाई, गुलाम मोहम्मद अल्प संख्यक अधिकारी, नफासत हुसैन, रईस अहमद, सलीम गंगाणी, गुलाम मुस्तफा, नौशाद अंसारी, नजीब अली, अब्दुल रहीम साँखला, आशिक खान, निशार राही, पार्षद रफीक अहमद, फिरोज खान, साजिद सेम, आमीन खान, अब्दुल सलाम, मोहम्मद आसिफ, नूर मोहम्मद, मोहम्मद साहिल, शेर खान, अल्ताफ हुसैन, अनवर हुसैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button