तीन साल की नन्ही बच्ची फातिमा खान जगाया देशभक्ति जज्बा
पूरे घर कमरे को सजाया तीरंगा झण्डा व गुब्बारों से
जोधपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं सूर्यनगरी नन्ही बच्ची फातिमा खान (जोनू) उम्र 3 साल उदय मंदिर धानमंडी की रहनी वाले ने अपने आपकों नहीं रोक पाई और अपने दादाजी अय्युब खान को बोला दादाजी मुझे तिरंगा झण्डा लाकर दो मैं झण्डा फहराऊंगी। फिर क्या दादा जी अय्युब खान तुरन्त बाजार में जाकर बच्ची की जिद्द पूरा करते हुए ढेर सारे तीरंगे झण्डे व गुब्बारे लाकर दे दिये। फिर उसके बच्चों ने साथ मिलकर पूरे कमरें में तीरंगे गुब्बारों व झण्डों से सजा दिया। वहीं सुबह ही कमरे में छोटा तीरंगा झण्डा लहराकर खुशी से झूमने लग गई।