झोपड़ पट्टी में बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
-उमराव बैन कासम भाई स्मृति चैरीटेबल ट्रस्ट व मिशन कौमी एकता संस्था के संयुक्त तत्वावधान
जोधपुर। उमराव बैन कासम भाई स्मृति चैरीटेबल ट्रस्ट व मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 स्थिति कच्ची बस्ती झोपड़ी पट्टी के बच्चों के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया।
ट्रस्ट के सैकेट्री मोहम्मद जहीर राजू कादरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के ही दिन पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष समाजसेवी स्व. जीन्नत कादरी का जन्मदिन के अवसर पर ट्रस्ट की और गरीब बच्चों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर बच्चों को 26 जनवरी का पर्व क्यों मनाया जाता है उनको बताया। वहीं कौमी एकता संस्था जोधपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिक खान मुन्ना व कोषाध्यक्ष साकीर खान पप्सा, रियाज खान मुल्लाजी, अब्दुल जब्बार कालू भाई पेन्टर, सरफूद्दीन, गुलाम मोहम्मद द्वारा झोपड़ पट्टी के बच्चों को मिष्ठान वितरित की गई।
ट्रस्ट अध्यक्ष मोहदीश कादरी ने बताया कि इस अवसर पर देश भक्ति गानों का संगीतमय आयोजन कच्ची बस्ती में किया गया। इस दौरान जालीवूड पाश्र्व गायक सब्बीर कुरैशी, अशपाक रंगरेजा सहित कई कलाकारों मनमोहक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर बच्चों का मनोरंजन किया। वहीं मिशन कौमी एकता संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने बताया कि इस दौरान पूरी टीम द्वारा बच्चों को तिरंगा झण्डे वितरित किए गए।
इस दौरान मोहम्मद जहीर राजू कादरी, गुलाम मोहम्मद, रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड, सरफूद्दीन, ललित साँखला, अब्दुल जब्बार कालू भाई पेन्टर, आशिक खान मुन्ना, शाकीर खान पप्सा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।