हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा का उर्स कुल की रस्म साथ सम्पन्न

– कव्वाल इरफान तुफैल व दिलीप गव्वया एण्ड पार्टी ने मनमोहक कव्वालिया पेश की
– मुनीर शाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
- गुलाम मोहम्मद
जोधपुर। हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा र.अ. रेडार वालों का तीन दिवसीय उर्स मुबारक बड़ी शानों शौकत के साथ गुरुवार को कुल की रस्म के साथ समापन की घोषणा की गई।
मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स गुरुवार कौमी एकता की मिशाल गादी नशीन केदारनाथ रामदेव व दरगाह कमेटी खादिम अकरम शाह व उर्स कमेटी के सान्निध्य में हर्षोल्लास साथ मनाया गया।





गादी नशीन केदारनाथ रामदेव ने जानकारी देते बताया की तीन दिवसीय उर्स के दौरान दरगाह कमेटी के जानिब से बाबा की प्रसादी लंगर व कव्वालों द्वारा मनमोहक कव्वालिया पेश की गई। वहीं गुरुवार को सुबह दरगाह में कुरानख्यानी व फातिहा हुई बाद में दोपहर 2 बजे दरगाह कमेटी की जानिब से चादर पेश की गई। इस दौरान दरगाह कमेटी द्वारा देश में अमन व चैन, भाईचारे की दुआए मांगी गई। वहीं गायों में फैली लम्बी बीमारी से गायों को निजात दिलाने की दुआ की गई। उर्स दौरान दोपहर तीन बजे महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें पगड़ीबंद कव्वाल इरफान तुफैल व दिलीप गव्वया एण्ड पार्टी द्वारा मनमोहक कव्वालिया पेश की गई। बाद में दरगाह कमेटी खादिम अकरम शाह द्वारा दरगाह में लोब्बान पेश किया गया व कव्वालों द्वारा रंग गाया गया। वहीं दरगाह कमेटी मेहमानों की साफा व दुप्पटा ओढ़ाकर दस्ताबंदी की गई। बाद में खादिम अकरम शाह द्वारा शाम 5 बजे कुल रस्म अदा के साथ उर्स समापन की घोषणा की गई। उर्स के दौरान पाली, जोधपुर, आबूरोड, जालोर, सिरोही सहित आसपास क्षेत्रों से कई जायरिनों शिकरत की अकीदत के फूल पेशकर दुआएं मांगी।