जोधपुर स्टेशन पर चलाया हर पटरी साफ-सुथरी अभियान
स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरूक
जोधपुर। रेलवे स्टेशनों और उनके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता के महत्वी उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा हर पटरी साफ-सुथरी अभियान चलाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने बताया कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और रेलवे के संयुक्त अभियान के तहत विभिन्न रेल खंडों पर ट्रेकों के क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां हर पटरी साफ-सुथरी अभियान की व्यापक शुरुआत की गई है।
इस दौरान रेलवे, आम नागरिकों को रेलवे क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूक बनने के बनाने के उपाय किए जा रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को जोधपुर स्टेशन पर स्थानीय निकाय एवं गैर सरकारी संस्थान (सच्ची मुस्कान) के साथ मिलकर स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्र तथा रेल पटरियों की सघन साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर अधिकारी एवं प्रभारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मौजूद रहे।