हजरत सैय्यद मुन्नीर शाह बाबा रेडार वालों का उर्स शुरू
चादर पेशकर देश में अमन व चैन, भाईचारे की दुआएं मांगी गई
कव्वाल आमीन साबिर एण्ड पार्टी न मनमोहक कव्वालिया पेश की
जोधपुर। हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा र.अ. रेडार वालों का 31वां उर्स मुबारक बड़ी शानों शौकत के साथ मंगलवार को झण्डा, सन्दल व चादर पेश के साथ हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ।
दरगाह कमेटी खादिम अकरम शाह व गादी नशीन केदारनाथ रामदेव ने बताया कि हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा र.अ. रेडार वाले (कायलाना) का तीन दिवसीय 31वां उर्स मुबारक झण्डा व सन्दल व चादर पेश की। वहीं जायरिनों चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मागी। केदारनाथ रामदेव ने बताया कि मंगलवार को सुबह सुबह 8 बजे कुरानख्यानी, 10 बजे झण्डे की रस्म अदा की गई। दोपहर 12 तक कव्वाल जफर आमीन साबरी एण्ड पार्टी ने मनमोहक कव्वाली पेश की। जायरिनों को झूमने पर में मजबूर कर दिया । उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर बुधवारको सुबह 10 चादर पेश की रस्म अदा की जाएगी व 12 बजे शौकत अन्दाज एण्ड पार्टी मनमोहक कव्वालिया पेश करेंगे। वहीं 20 अक्टूबर को सुबह 10 बजे संदल व चादर पेश की जाएगी। 11 बजे कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी दिलीप गव्वया कव्वालिया पेश करेंगे तथा उसके शाम 4 बजे बजे रंग, फातिहा व देश में अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआएं मांगी जाएगी। दरगाह में आने वाले सभी जायरिनों से गुजारिश है अपना आईडी प्रुफ साथ लावें व हैलमेट पहनकर आवें व मोबाइल उपयोग सख्त मना है।