इमाम हुसैन की याद 100 किलो हलीम लंगर बनाया
इस दौरान लोगों ने देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी की
जोधपुर। हर साल की तरह इस साल भी चांद की 28 तारीख को बुन्दू खा अब्बासी पूर्व सदर कौम अब्बासीयान समाज व नार्थ रेलवे वर्कशॉप अध्यक्ष के ईमाम हुसैन की याद में 100 किलो हलीम लंगर व 50 हलवा बनाया गया फातिहा लगाई गई।
बुन्दु खा अब्बासी ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि हर साल की तरह इस साल भी ईमाम हुसैन की याद 100 किलो हलीम लंगर व 50 किलो हलवा का बनाया गया एवं ईमाम हुसैन नियाज लगाकर लोगों बैठाकर खिलाया गया। इस अवसर पर लोगों द्वारा देश में अमन चैन व भाईचारे व गायों की फैली लम्पी बीमारी निजात दिलाने की दुआएं मांगी गई।
अब्दुल सत्तार सुलेमानी ने बताया कि हलीम लंगर के दौरान जोधपुर की तमाम दरगाह सदर, मुतव्वली, खादिमों ने शिकरत की। इस दौरान पीर निजमुदीनमल फारूखी, पीर अब्दुल मजीद साहब, पीर अब्दुल वाहिद चिश्ती, अब्दुल गफार चिश्ती, उस्ताद हमीद बक्श, एडवोकेट आगा खान सिंधी, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद सलीम गंगाणी, युसूफ भाटी, इन्साफ, मोहम्मद शाकीर पप्सा, रूहफ शेख, मोहम्मद आशिक मुन्ना भाई, अब्दुल लतीफ शेख, अब्दुल रहमान भाटी, अनवर हुसैन छीपा, अनिश बाबा, मुन्शी भाई , सलीम बाबुलाला, युसफ साहब भाटी सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ी मेहनत से हलीम लंगर बनाने सहरानीय सहयोग प्रदान किया।