रॉक बैंड कोल्ड स्वेट मिडनाइट का नया गाना रिलीज़
अपना गाना “गुमशुदा” का म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया।
जोधपुर। शहर की उभरती हुई रॉक बैण्ड “कॉल्ड स्वेट मिडनाइट” ने अपना गाना “गुमशुदा” का म्यूजिक वीडियो 26.09.22 यूट्यूब पर रिलीज किया।
बैण्ड के तीनों कलाकार मिनेश दत्त बोड़ा (गायक), यश पुरोहित (गिटारिस्ट) एवं रोहित के. सरगरा (ड्रमर) पिछले करीब 6 सालों से एक साथ राजस्थान के कई छोट-बड़े स्टेज पर अपने को प्रस्थापित कर चुके हैं।
“गुमशुदा” गाना लिखा, कंपोज़ व प्रोड्यूस कोल्ड स्वेट मिडनाइट ने ही किया हैं। म्यूजिक वीडियो शूट पारिजात स्टूडियो ने फ़िल्माया है ।
बैंड ने बताया की इस म्यूजिक विडियो की कहानी पंकज व्यास और पातांजली व्यास ने लिखी है। यह कहानी दर्शाती है कि कैसे एक व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए खुदसे और समाज से लड़ता है तथा इसे पातांजली व्यास द्वारा निर्देशित किया गया है। छायांकन राजेन्द्र सिंह पंवार द्वारा किया गया है।
म्यूजिक विडियो के प्रमुख पात्र की भूमिका आदित्य नारायण कल्ला द्वारा निभाई गई है। जयेश पुरोहित , विनय दत्त हर्ष, अंतिमा व्यास, सौरभ सिंह भाटी आदि द्वारा भी अन्य प्रमुख पात्रों की परिकल्पना को साकार किया गया।
इस पूरे म्यूज़िक वीडियो का शूट रातानाडा स्थित बंगलो ट्वेल्व में पूरा किया गया।