मधुबन बासनी में बेक एण्ड बाईट की दूसरी शाखा का शुभारंभ

जोधपुर। मधुबन बासनी स्थित शिवजी मंदिर के पास जोधपुर की जानी मानी बेकरी ‘बेक एण्ड बाईट’ ने अपनी दूसरी शाखा का शुभारंभ किया।
संचालक शेख अजीम और शमशेर खान ने बताया कि हमारी पहली शाखा गोल बिल्डिंग चौराहे पर है। अपने व्यवसाय का विस्तार करते हुए हमने मधुबन बासनी में बेक एण्ड बाईट की दूसरी शाखा का शुभारंभ किया। हमारी बेकरी में केक, पेस्ट्री, कुकीज, बिस्किट सहित बेकरी आईटम्स की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध है। इसके अलावा फास्टफूड में पिज्जा, सेण्डविच बर्गर, चॉकलेट के गिफ्ट आईटम भी मिलेंगे।

शमशेर खान ने बताया कि बेक एण्ड बाईट में लोग अपनी पसंद के फ्लेवर व जन्मदिन, पार्टी व अन्य उत्सवों के अनुसार ऑर्डर देकर केक बनवा सकते है। हमारे यहाँ पर सभी तरह के केक के फ्लेवर हर समय उपलब्ध रहेंगे। इस शुभारंभ समारोह में करीम खान, इमरान खान, कासिम खान, शम्मी उल्लाह खान, गुलाम मोहम्मद, अर्शी नाज, मो. शाकिर, शकील मोहम्मद, वकील अहमद, अब्दुल हमीद, सरफराज खान, सिकन्दर खान सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।