हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह को सैकड़ों लोग देंगे श्रद्धांजलि
रावणा राजपूत समाज के राष्ट्रीय महासम्मेलन में
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के तत्वाधान में हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी देवली के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले रावणा राजपूत समाज के राष्ट्रीय महासम्मेलन के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी ने इस कार्यक्रम के बाबत जानकारी साझा की, भाटी ने बतलाया कि मेजर दलपत सिंह देवली ने आज से 104 वर्ष प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सात समंदर पार इज़ाराईल के हाइफा शहर को तुर्क सेनाओं से आजाद करवाने के लिए जोधपुर राजघराने के मारवाड़ रिसाला के सेनापति के रूप में ओटोमन साम्राज्य के सेनाओं के तोपों और बंदूकों के सामने भाले और तलवारों से अपने वीर एक हजार के करीब घुड़सवार सैनिकों के साथ शौर्य वीरता दिखाते हुए दुश्मन सेनाओं पर विजय प्राप्त की और इसी लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुए।
मेजर साहेब की याद में रावणा राजपूत समाज दशकों से उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करता रहा है इसी कड़ी में इस वर्ष रावण का चबूतरा जोधपुर में आगामी 23 सितंबर को राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, इस महा सम्मेलन में देश भर से 1 लाख से ज्यादा समाज बंधु शिरकत करेंगे आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप मे लोकसभा अध्यक्ष ओमजी बिड़ला दिल्ली से वर्चुअल रूप से और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत साहेब रिकोर्डेड संदेश के माध्यम से जुड़ेगे। कार्यक्रम में समाज के दोनों विधायक जोधपुर शहर मनीषा पवार और आसींद विधायक जबर सिंह जी सांखला प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता व भामाशाह राजवीरसिंह जी दिल्ली एवं देश और प्रदेश के सैकड़ों आईएएस आर एस डॉक्टर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पार्षद एवं 1 लाख से ज्यादा समाज बंधु देश भर से पधारेंगे रावणा राजपूत समाज वर्षों से समाज की लंबित मांगों पर भी केंद्र और राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करेगा जिसमें मुख्य मांग रावणा राजपूत समाज के राजस्व रिकॉर्ड का शुद्धिकरण ओबीसी आरक्षण का वर्गीकरण हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी देवली के पाठ्यक्रम को सम्मिलित करवाना, समाज की जनसंख्या के अनुरूप सभी राजनीतिक दलों में सत्ता और संगठन में भागीदारी सुनिश्चित करना है इस आयोजन के कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राखी होंगे और सह संयोजक देवी सिंह सिसोदिया पूर्व सरपंच कुड़ी होंगे प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव मदन सिंह राठौड़ और प्रदेश महामंत्री दुर्गा सिंह चौहान ने समस्त प्रिंट और इलेक्ट्रॉनि मीडिया के प्रतिनिधियों से इस प्रेस वार्ता में पधारने पर आभार व्यक्त किया और इस राष्ट्रीय महासम्मेलन के आयोजन को संपू कवरेज करने का सभी मीडिया संस्थानों को आग्रह किया गया।