अवैध खनन की निगरानी समिति की बैठक आयोजित
जोधपुर। अवैध खनन की निगरानी समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिसमें समस्त राजस्व अधिकारीगण वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
बैठक में निर्देश दिए गए कि अवैध खनन के संभावित स्थलों पर विशेष फोकस रखा जाकर बड़े स्तर पर कार्यवाही की जाए एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम के लिए नियमित बैठकें करने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नदी में जहां पर खनिज बजरी का अवैध खनन जेसीबी द्वारा किया जाना पाया जाए। उनके विरूद्ध आकस्मिक चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जाए ताकि अवैध खनन सोर्स पर ही नियंत्रित हो सकें।
बैठक में खनि अभियंता, प्रवीण कुमार अग्रवाल ने जोधपुर जिले में अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डार के वित्तीय वर्ष 2022-23 में की गयी कार्यवाही के बारे में बताया कि ंइस वर्ष में कुल 168 प्रकरण अवैध खनन/निर्गमन के विभिन्न खनिजों से संबंधित बनाए जाकर 223.64 लाख रुपए की वसूली की गई तथा विभिन्न पुलिस थानों में 8 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि लूणी नदी क्षेत्र में विभाग के तकनीकी स्टॉफ, पुलिस एवं आर.ए.सी. के साथ खनिज बजरी के अवैध खनन की निगरानी हेतु लगातार चैकिंग कर कार्यवाही की जा रही है। जिला कलक्टर द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों को पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों, परिहवन विभाग, खान विभाग व वनविभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने बाबत् निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण), जिला परिवहन अधिकारी, सहायक वन संरक्षक एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी उपस्थित रहें।