लीजेंड्स लीग क्रिकेट: नर्स ने तूफानी शतक लगाकर ईडन में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया
-बारबाडोस के नर्स ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 8 चौकों और 9 छक्कों की मदद से महज 43 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए
-भारत के प्रथम श्रेणी खिलाड़ी रहे केपी अपन्ना ने जैक्स कैलिस को शून्य पर आउट किया
कोलकाता। कहते हैं कि लीजेंड तो लीजेंड होता है और वह अपनी कला ताउमर नहीं भूलता। बारबाडोस के 33 साल के एश्ले नर्स ने भी शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यही किया। अपने इंटरनेशनल करियर में एक भी शतक नहीं लगा सकने वाले नर्स ने इंडिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 103 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी के दौरान 8 चौके और 9 छक्के लगाते हुए ईडन में मौजूद हजारों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
नर्स ने 43 गेंदों का सामना कर 8 चौके और 9 छक्के लगाए। नर्स ने अपनी टीम को मजबूत स्कोर देने के लिए दिनेश रामदीन (31 रन) और लियाम प्लंकेट (15) के साथ बेहतरीन साझेदारियां कीं। नर्स की पारी इसलिए भी अहम है क्योंकि जो उनकी टीम के पांच खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। इनमें कप्तान जैक्स कैलिस (0) भी शामिल हैं, जिन्हें भारत के केपी अपन्ना ने सिर्फ चार गेंदें खेलने दीं। नर्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण का पहला शतक भी अपने नाम किया।
जब इंडिया कैपिटल्स ने 34 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे तब नर्स विकेट पर रामदीन का साथ देने आए। रामदीन तेजी से रन बना रहे थे लकिन नर्स को कई जल्दबाजी नहीं थी। नर्स ने रामदीन के जाने के बाद बल्लेबाजी की कमान अपने हाथों में ली और एक बेहतरीन पारी खेलते हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के शानदार आगाज का कारण बने। नर्स ने अपनी इस पारी के दौरान गुजरात के किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए मैदान के हर कोने में शाट्स लगाए।
अब बात करते हैं कैलिस को शून्य पर चलता करने वाले अपन्ना की। 33 साल के इस भारतीय खिलाड़ी के पास सिर्फ 14 प्रथम श्रेणी टी20 मैचों का अनुभव है लेकिन इसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 हजार के करीब रन बना चुके कैलिस के खिलाफ शानदार आत्मविश्वास दिखाते हुए उनका विकेट नाम किया। अपन्ना ने इससे हेमिल्टन मासाकाद्जा को भी आउट किया, जो खतरनाक हो सकते थे। एक मौके पर अपन्ना ने नर्स को लगभग आउट कर दिया था लेकिन उनके खिलाफ पगबाधा का फैसला अपन्ना के हक में नहीं आया।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन 2 चार-टीमों का फ्रैंचाइज़ी मॉडल है। कोलकाता और लखनऊ के अलावा इसके मैच नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में भी खेले जाएंगे।
लीजेंड्स लीग में सिर्फ महिला मैच अधिकारियों की भागीदार सुनिश्चित की गई है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, किसी मैच की सभी अधिकारी महिलाएं हों और वे सभी आईसीसी में सूचीबद्ध हैं।
डिज्नी स्टार इस लीग का आधिकारिक प्रसारक है। लीग के सभी 16 मैचों सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार पर चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसकी स्ट्रीमिंग भी की जा रही है।