नर्सिंग कर्मचारियों के लिए प्रथम राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उदयपुर में
भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी द्वारा किया जा रहा है आयोजन
जोधपुर/ उदयपुर। भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा द्वारा क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में रेलवे नर्सिंग कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रथम राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय महानिदेशक, रेलवे स्वास्थ्य सेवा, डॉ प्रसन्ना कुमार द्वारा दिनांक 12 सितंबर, 2022 को किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रेलवे बोर्ड, उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, अजमेर मण्डल एवं क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के सहयोग से भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 सितंबर से 16 सितंबर, 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय रेलों, उत्पादन इकाईयों एवं आरडीएसओ के लगभग 166 नर्सिंग कर्मचारी भाग ले रहे है। जिन्हें विभिन्न विषयों पर जैसेः सामग्री प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा परीक्षा की प्रासंगिकता, व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल, कामगार का स्वास्थ्य, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, अस्पताल प्रबंधन में नर्सिंग स्टाफ की भूमि का आदि विषयों पर नर्सिंग कर्मियों को रेलवे स्वास्थ्य सेवा के अधिकारियों एवं प्रशिक्षण कर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण नर्सिंग स्टाफ की कार्य कुशलता, दक्षता और बुद्धिमत्ता को बढ़ाने में लाभदायक होगा।
12 सितम्बर को आयोजित उद्घाटन समारोह में डॉ. पी. के. सामंतराय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, उत्तर पश्चिम रेलवे, डॉ. गिरीश कलमाडी, प्रोफेसर (स्वास्थ्य प्रबंधन) भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी डॉ. पी. सी. मीणा, चिकित्सा निदेशक/केंद्रीय अस्पताल जयपुर एवं डॉ. अरूणांगशु सरकार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक-अजमेर एवं श्रीमती मेत्रैयी चारण प्रिंसिपल क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर सहित रेलवे के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।