हक़ स्पोर्ट्स फाउंडेशन : बच्चों को खेलों के प्रति जागृत करने का प्रयास किया

जोधपुर। खेल दिवस के उपलक्ष में हक़ स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन कर कम उम्र के बच्चों को खेलों के प्रति जागृत करने का प्रयास किया गया।
हक़ स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से अपनी निजी फायरिंग रेंज पर कम उम्र के बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें फायरिंग के बेसिक गुर सिखाए गए। एअर गन्स के जरिये बच्चों को बताया गया कि फायरिंग से क्या लाभ हो सकता है, इसमें कैरियर कैसै बना सकते है और कैसे रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।
इस अवसर पर देश की पहली व एक मात्र वन स्टार फिमेल राइडर साइमा सैयद ने बच्चियों को खेलों व खास तौर से घुड़सवारी के प्रति जागृत किया और उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि हक़ स्पोर्ट्स फाउंडेशन अपने सीमित संसाधनों से अपने स्तर पर खेलों को प्रमोट करने में लगा हुआ है। इस फाउंडेशन से लाभान्वित होकर दर्जनों बच्चे राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना, जिले, राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन कर चुके हैं।