क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण और जल निकासी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा
भरतपुर | जिला कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) के निवर्तमान शहर उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया है कि शहर में स्थित सुभाष नगर, आनंद नगर, और ऋग्वेद हॉस्पिटल वाली सड़क कई महीनों से छतिग्रस्त एवं जलमग्न है जिसका ना तो अभी तक कोई निर्माण हुआ है ना जल निकासी की समस्या का निवारण हुआ है जिससे यहां के निवासियों और राहगीरों को आने जाने में आए दिन परेशानियां का
सामना करना पड़ रहा है ऋग्वेद हॉस्पिटल वाली सड़क पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं तथा इन गड्ढों में बरसात का
भारी पानी जमा हो गया हैं, जिससे राहगीरों को आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है,
गोविंद सिंह ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शीघ्र अतिशीघ्र समस्या निवारण की मांग
की है, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना ना करना पड़े |