15वां सांख्यिकी समारोह राज्य स्तर से वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से मनाया गया

पाली। प्रख्यात वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद् प्रोफेसर पी.सी. महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में दिये योगदान के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति उनके जन्मदिवस 29 जून को 15वां सांख्यिकी दिवस कोविड-19 की महामारी को देखते हुए समारोह राज्य स्तर से वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से मनाया गया।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि वीसी के माध्यम से प्रो.पी.सी.महालनोबिस के जीवन पर प्रकाष डालते हुए एवं श्री माहलनोबिस द्वारा सांख्यिकी, सांख्यिकी प्रणाली व सांख्यिकी विकास एवं आर्थिक नियोजन में उल्लेखनीय योगदान के बारे में अवगत कराया। भारत सरकार द्वारा प्रो.पी.सी.महालनोबिस की स्मृति में प्रतिवर्ष 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने के निर्णय के अनुसार मंगलवार को 15वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य विषय Achieving SDG-2 Challenge and way forward in reference of covid -19 Pandemic रहा। साथ ही वर्तमान में राजस्थान में सांख्यिकी तंत्र व विभाग द्वारा किये गये अभिनव कार्य की जानकारी पी.पी.टी के माध्यम से दी गई।
उन्होंने सांख्यिकी दिवस पर सभी सांख्यिकी कार्मिको को बधाई दी। साथ ही सरकार में सांख्यिकी प्रणाली व राज्य के बजट निर्माण व समीक्षा तथा राज्य आय निर्माण में सांख्यिकी विभाग के कार्य का महत्व बताया। समारोह में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सांख्यिकी विभाग के विभिन्न कार्य का आॅनलाईन विमाचन किया गया है। जिसमें सतत् विकास के लक्ष्य पोर्टल की लोंचिग, पहचान पोर्टल पर आमजन को पुराने प्रमाण पत्र डिजिटल जारी करने की लोंचिग, स्टेटिस्टीकल ईयर बुक -2020 का विमाचन, .राजस्थान स्टेटिस्टीकल सिस्टम पुस्तक का विमाचन, जन-आधार योजना के पोस्टर की लोंचिग का विमोचन किया गया।
उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागु करने के लिए धरातल स्तर पर आंकड़ों का संग्रहण कर उपलब्ध कराये जाने के फलस्वरूप ही योजनाओं का निर्माण संभव हो पाता है। इसके लिए आवष्यक है कि विभाग द्वारा समय परक, विष्वसनीय व गुणवत्तापूर्ण आंकडों का संकलन, विष्लेषण व प्रस्तुतीकरण किया जाए।
राज्य के 14 सांख्यिकी कार्मिक को सांख्यिकी क्षेत्र में सहारनीय कार्य करने पर वर्ष 2020-2021 का राज्य स्तरीय प्रो. पी.सी. महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड प्रदान किया गया। जिसमें पाली जिले में कार्यरत सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित को जिला कलक्टर अंश दीप द्वारा वी.सी में पी.सी. महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड प्रदान किया गया। इससे पूर्व राज्य के सभी जिला और ब्लाॅक लेवल के अधिकारी व कार्मिक ने वी.सी कक्ष से जुडते हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो.पी.सी.महालनोबिस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित सांख्यिकी दिवस समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी देशलदान, कृषि विस्तार के उप निदेशक जितेन्द्र सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी रामदयाल राठौड, राजेन्द्र कुमार टाॅक,  प्रवीण राजपुरोहित, अनामिका, गुडडु कंवर राम प्रसाद सहित जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।
फोटो केप्शन 03 –

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button