ग्रामीणों के समग्र उत्थान एवं ग्राम्य विकास के हरसंभव प्रयास जारी – शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के भारेवाला में किया सड़क लोकार्पण,

आठ करोड़ की लागत से बनी 47 किमी सड़क से ग्रामीणों में हर्ष,

      जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणांंे से सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पाकर अपनी और घर-परिवार की तकदीर बदलकर खुशहाली लाने तथा गांव की तस्वीर सँवारने का आह्वान किया है और कहा कि सरकार ग्रामीणों के उत्थान व गांवों की तरक्की के लिए  हरसंभव प्रयासों में जुटी हुई है। ग्रामीणों को चाहिए कि वे पूरी जागरुकता से आगे आएं और ग्राम्य विकास को सुनहरा स्वरूप देने में सहभागिता निभाएं। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के भारेवाला में ग्राम्य सड़क लोकार्पण अवसर पर ग्रामीणों से यह आह्वान किया। आरआईडीएफ योजना के अंतर्गत चारणवाला ब्रांच से भारेवाला तक निर्मित इस 47 किमी सड़क नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य पर कुल आठ करोड़ रुपए लागत आयी है। इससे क्षेत्रवासियों की आवागमन सुविधाओं का विस्तार हुआ है।

आवागमनसहूलियतोंकाविस्तार

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और लोकोपयेागी संसाधनों के विकास की दिशा में बहुआयामी प्रयास कर रही है और इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों का लाभ आम जन को मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि सड़़क सुविधाओं के विस्तार से मरुस्थलीय क्षेत्रों के निवासियों के लिए आवागमन में सहूलियतें बढ़ी हैं और इससे विकास गतिविधियों में इजाफा होने लगा है। सड़क विकास और विस्तार गतिविधियों से ग्रामीण विकास को सम्बल प्राप्त होगा। सरकार ने हाल ही में क्षेत्र की अन्य सड़कों के सुदृढ़ीकरण तथा नवीनीकरण कार्यों की भी योजना बनाई है। इससे निश्चित तौर पर जैसलमेर जैसे सीमांत जिलेवासियों को सड़कों की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि कोविड संक्रमण से बचने और क्षेत्रवासियों को बचाने के लिए सभी प्रकार की सावधानियों को अपनाएं, गाईडलाईन और पाबंदियों की अक्षरशः पालना करें तथा इस बारे में अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी जागरुक करें ताकि हम सभी लोग मिलकर कोरोना से जंग में विजय हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कोविड के मुश्किल दौर में भी आमजन को राहत एवं सुविधाएं देने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए जहां अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार पर काम किया गया है वहीं अन्य विकास के कायोर्ं में भी सरकार ने कमी नहीं आने दी। सरकार आमजन को राहत देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

वैक्सीनेशनकरवानेकीपुरजोरअपील

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत नुकसान किया है। कई परिवार अपनों को खो चुके हैं। कोविड से निपटने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए उन्होंने सभी से इसके लिए अपील की और कहा कि अब प्रत्येक सीएचसी एवं पीएचसी पर वैक्सीनेशन के कार्य किए जा रहे हैं। आमजन अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाएं ताकि आने वाले समय के लिए कोरोना से लड़ा जा सके।

हरसंभवविकासमेंनहींआएगीकोईकमी

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बजट की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं बनाते हुए इस बात पर ध्यान दें कि पेयजल, सड़क, बिजली आदि  बुनियादी सेवाओं और सुविधाओं से आमजन को कैसे लाभान्वित किया जा सके।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button