जिला कलेक्टर अंशदीप ने वेक्सीनेशन व शहर की समस्याओं को लेकर बैठक ली

पाली। जिला कलेक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को सोजत उपखंड कार्यालय में वेक्सीनेशन व शहर की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। सोजत स्थित सिटी टैंक तालाब व बासनी ग्राम के नरेगा कार्यो का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि विगत कुछ समय से शहर की सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों द्वारा सिटी टैंक में दूषित पानी की शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा संज्ञान लेकर शुक्रवार को सोजत स्थित सिटीटेंक का अवलोकन किया। उन्होंनेजलदाय विभाग को तालाब खाली कर साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। विगत कुछ समय से सोजत की सामाजिक संस्थाओं यथा सोजत सेवा मंडल, वरिष्ठ नागरिक समिति, अभिनव कला मंच, रोशनी फाउंडेशन, पेंशनर समाज इत्यादि द्वारा सोजत स्थित सिटीटेंक तालाब में दूषित पानी को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया गया। जिस पर शुक्रवार दोपहर जिला कलक्टर द्वारा स्वयं तालाब का मौका मुआयना कर जलदाय विभाग को मानसून से पहले तालाब को खोली कर उचित दिशा निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने बासनी ग्राम पंचायत के मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान सोजत उपखण्ड अधिकारी दौलत राम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू निकुम, नगर पालिका ईओ विक्रम विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button