मानसून पूर्व की तैयारियों में जुटा नगर निगम
जोधपुर। आगामी मानसून सीजन को देखते हुए नगर निगम ने तैयारियों तेज कर दी हैं। बाढ़ बचाव संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।
नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए 15 जून से 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इस कंट्रोल रूम पर तीन पारियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर कंट्रोल रूम के माध्यम से त्वरित रिस्पॉन्स किया जाएगा। क्षेत्र के सभी बरसाती नालों की सफाई करने, नालों को कवर करने और नालों से निकलने वाले मलबे को केरु डंपिंग स्टेशन पहुंचाने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं और 15 जून तक इस कार्य को पूरा करने के लिए कहा गया है। यादव ने बताया कि जहां कहीं भी अतिक्रमण के चलते पानी की निकासी अवरुद्ध हो रही है उन अतिक्रमण को हटाने के लिए भी निर्देशित किया गया है साथ ही बारिश के दिनों में पानी भराव होता है उन स्थानों से पानी की निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। शहर की टूटी हुई सडक़ों के मरम्मत कार्यों को 15 जून तक पूरा करने, बाढ़ प्रभावित जोन को चिन्हित कर एक्शन प्लान तैयार करने, पानी भराव होने पर पानी की निकासी के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। यादव ने बताया कि सडक़ किनारे बिजली के ढीले तारों को सही करने, स्विच बॉक्स के टूटे हुए ढक्कन की तुरंत मरम्मत करने को लेकर भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है। बैठक में नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर में जहां कहीं भी असुरक्षित या जर्जर मकान है उन्हें चिन्हित किया जाए और यहां रहने वालों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के प्रयास किए जाए। यादव ने बताया कि इसके लिए नगर निगम दक्षिण पूर्व में ही जर्जर व सुरक्षित मकान मालिकों को नोटिस तामिल करवा चुका है। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार, उपायुक्त आकांक्षा बैरवा, उपायुक्त रेनू सैनी के अलावा निगम के तकनीकी अधिकारी मौजूद थे।