41 हजार रुपए की सहायता दी स्वर्गाश्रम में विकास कार्यों के लिए
जोधपुर। श्रीकृष्ण धाम रावणा राजपूत स्वर्गाश्रम विकास समिति कागा रोड के प्रांगण में विकास को देखते हुए कच्छवाहा बालापोता परिवार द्वारा सहायता के रूप में 41 हजार रुपए का चेक भेंट किया गया।
कृष्ण धाम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कृष्ण धाम के अंदर पार्थिव देह को दाग देने हेतु चबूतरे व टीन शेड की आवश्यकता थी जिसके चलते समाज की बेटी हिमानी कच्छवाहा द्वारा 31 हजार व समाज के पार्षद राजेश सिंह कच्छवाहा द्वारा 10 हजार रुपए चेक के माध्यम से भेंट किए। इस दौरान हिमानी कच्छवाहा का ओढ़ाकर व पार्षद राजेश सिंह का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।