वेक्सिनेशन केम्प का आयोजन
जोधपुर। नगर निगम दक्षिण वार्ड नं 25 में वेक्सिनेशन केम्प का आयोजन किया गया । जिसमें सूरसागर विधानसभा से कांग्रेस नेता प्रोफेसर अयूब साहब और वार्ड पार्षद प्रत्याशी जाकिर मारवाड़ के सहयोग से टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया । कोरोना वैक्सिंग के रोकथाम के लिए वार्ड में 45 प्लस के करीब 60 लोगों के टीकाकरण किया गया । जिसमें चिकित्सा विभाग नगर निगम द्वारा सहयोग रहा और वरिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद गण जिसमें पूरन सिंह राजपुरोहित युसूफ खान गट्टासा सुनील जी अनिल जी बड़बड़ भरत जी असेरी सही राम जी विश्नोई विजय सिंह जी पूर्व पार्षद रफीक खान यूथ कॉन्ग्रेस उपाध्यक्ष एजाज भाई देव नगर थाना के सीआई सोम करण जी चारण समाजसेवी जसराज जी साकिर खान मदन जी पटेल राजू भाई मोहसिन खान एमएम कैंप के सहयोगी मोहम्मद हारून पप्सा जिन्दरान इमरान भाई शाहरुख खान आमीन भाई अनवर खान साबिर अली फरहान खान और मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।